एसटी बहुल क्षेत्र में सिकल सेल एनिमिया रोग की जांच के लिए चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
संवाददाता,पटनाएससी/एसटी कल्याण विभाग के सचिव एस.एम. राजू ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों में वंशानुगत रोग सिकल सेल एनिमिया की रोकथाम व उसकी जांच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. एसटी बहुल क्षेत्र में नियमित रूप से जांच के लिए रोड मैप तैयार होगा. भारत सरकार ने बिहार सरकार के साथ मिल कर यह निर्णय लिया है. […]
संवाददाता,पटनाएससी/एसटी कल्याण विभाग के सचिव एस.एम. राजू ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों में वंशानुगत रोग सिकल सेल एनिमिया की रोकथाम व उसकी जांच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. एसटी बहुल क्षेत्र में नियमित रूप से जांच के लिए रोड मैप तैयार होगा. भारत सरकार ने बिहार सरकार के साथ मिल कर यह निर्णय लिया है. एससी/एसटी छात्रों को 20 से 27 जुलाई के बीच शिविर लगा कर छात्रवृत्ति बांटी जायेगी. इसके लिए बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ा जाायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के 13 जिले एसटी बहुल्य क्षेत्र है. राज्य में एसटी की आबादी लगभग 14 लाख है. रोग से संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत ब्योरा देने के लिए कार्यशाला हुई. कार्यशाला में जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार की उप सचिव निवेदिता, इसरो के गिरिश पूजर, एंथ्रोपोलॉलिकज सर्वे ऑफ इंडिया के बी.एन.सरकार, राष्ट्रीय ग्रामीण जनजातीय संस्थान जबलपुर के डा सुब्रमण्यम, डा. ज्ञानचंद व डा राजीव जाधव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.