ढ़ाई घंटे तक सभी नगर निकायों को समझायी गयी भारत सरकार की योजनाएं

संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने ढ़ाई घंटों तक सूबे के सभी नगर निकायों को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने निकायों को सबके लिए आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमरत, स्मार्ट सिटी, 14 वां वित्त आयोग, हृदय जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:06 PM

संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने ढ़ाई घंटों तक सूबे के सभी नगर निकायों को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने निकायों को सबके लिए आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमरत, स्मार्ट सिटी, 14 वां वित्त आयोग, हृदय जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. श्री मीणा ने बताया कि सबके लिए आवास योजना के तहत सभी निकायों को एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया. इसमें शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाना है. भारत सरकार ने राज्यों से शहरी निकायों के एक्शन प्लान की मांग की है. इसके अलावा शौचालयों को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी गयी है. इसमें शहरी गरीबों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है. अटल मिशन के तहत राज्य के 28 शहरों का चयन किया गया है. इस योजना के तहत चयनित शहरों में संरचनात्मक विकास किया जाना है. हेरिटेज सिटी (हृदय) के तहत राज्य के गया और बोधगया का चयन किया गया है. इन शहरों का विकास भी किया जाना है. इसके डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया. अब शहरी नगर निकायों को केंद्र सरकार द्वारा 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर अनुदान मिलेगा. इसके स्वरूप और राशि खर्च करने के प्रावधानों को बताया गया.

Next Article

Exit mobile version