राजनीति की मुख्यधारा से जुड़ेगा लहेरी समाज

पटना. लहेरी समाज को सम्मान दिलाने के लिए शनिवार को आइएमए हॉल में सम्मान दिवस का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन जदयू के राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लहेरी समाज से उनका पुराना नाता रहा है और इस समाज को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जदयू हरसंभव प्रयास करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:06 PM

पटना. लहेरी समाज को सम्मान दिलाने के लिए शनिवार को आइएमए हॉल में सम्मान दिवस का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन जदयू के राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लहेरी समाज से उनका पुराना नाता रहा है और इस समाज को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जदयू हरसंभव प्रयास करेगी. लहेरी समाज के विकास के लिए इस समाज के सभी सदस्यों को एकजुट होकर नीतीश कुमार का साथ देने की बात कही. विधान पार्षद ललन सर्राफ ने हिंदुओं की पूजा में लाह का महत्व बताते हुए लहेरी समाज क ा अस्तित्व पौराणिक काल का बताया. अखिल भारतीय लक्षकार महासभा के महामंत्री किशोर कुमार लहेरी ने कहा कि बिहार लाहकार महासंघ अपनी स्थापना से ही लहेरी समाज के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है. उन्होंने बिहार सरकार से लहेरी समाज का आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए इसे भी अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी ये समाज अत्यंत ही पिछड़ा और गरीब है. उन्होंने कहा कि इन्हें जो न्याय मिलना चाहिए था वो समय पर नहीं मिला. इसके लिए महासंघ ने निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने समाज से प्रत्याशी बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version