दुमका की छात्रा ने स्वच्छता के लिए दिया बलिदान

पटना. दुमका की छात्रा खुशबू कुमारी, जिसने तीन जुलाई को शौचालय का निर्माण नहीं होने के कारण आत्महत्या कर ली. उसे सुलभ इंटरनेशनल ने श्रद्धांजलि दी है. सुलभ परिवार की ओर से न्यू पाटलिपुत्र स्थित प्रांगण में खुशबू कुमारी को स्वच्छता के लिए बलिदान की संज्ञा दी. मानद उप नियंत्रक कमलाकर सिंह ने अपने शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:06 PM

पटना. दुमका की छात्रा खुशबू कुमारी, जिसने तीन जुलाई को शौचालय का निर्माण नहीं होने के कारण आत्महत्या कर ली. उसे सुलभ इंटरनेशनल ने श्रद्धांजलि दी है. सुलभ परिवार की ओर से न्यू पाटलिपुत्र स्थित प्रांगण में खुशबू कुमारी को स्वच्छता के लिए बलिदान की संज्ञा दी. मानद उप नियंत्रक कमलाकर सिंह ने अपने शोक संदेश में बताया कि खुशबू ने स्वच्छता के लिए बलिदान दे दिया. एएन कॉलेज दुमका में बीए पार्ट वन में पढ़नेवाली खुशबू की प्राथमिकता अपने घर में शौचालय का निर्माण कराना था. ताकि महिलाओं को मर्यादा पूर्ण परिवेश में जीवन यापन का अवसर मिल सके. उसकी सोच थी कि पहले शौचालय का निर्माण फिर शादी. दुर्भाग्यवश उसका परिवार उसके सपने को साकार नहीं कर सका. निराश छात्रा ने तीन जुलाई को आत्महत्या कर स्वच्छता के महत्व को उजागर करने के लिए समाज के समक्ष अतुलनीय त्याग किया है. समाज से अनुरोध है कि स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए सोच में बदलाव लाया जाये. स्वच्छता को समुचित प्राथमिकता दी जाये, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version