सीवान के बसंतपुर में खुलेगा रूबन इमरजेंसी हॉस्पीटल, विज्ञापन

पटना. रूबन इमरजेंसी हॉस्पिटल अपनी तीसरी शाखा सीवान जिले के बसंतपुर में खोलेगा. इसका उद्घाटन अगले माह अगस्त में किया जायेगा. इसके अलावा पटना और पटना सिटी की शाखाओं में घुटने की जोड़ के ऑपरेशन और आथार्ेस्कोपी के लिए एक डॉ़ गुरुदेव कुमार की बहाली की है. इससे पटना और पटना सिटी की शाखाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:06 PM

पटना. रूबन इमरजेंसी हॉस्पिटल अपनी तीसरी शाखा सीवान जिले के बसंतपुर में खोलेगा. इसका उद्घाटन अगले माह अगस्त में किया जायेगा. इसके अलावा पटना और पटना सिटी की शाखाओं में घुटने की जोड़ के ऑपरेशन और आथार्ेस्कोपी के लिए एक डॉ़ गुरुदेव कुमार की बहाली की है. इससे पटना और पटना सिटी की शाखाओं में आथार्ेपैडिक ओपीडी भी नियमित रूप से चलेगा. हॉस्पिटल के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल डॉ एके सिंह ने कहा कि सारण प्रमंडल में क्रिटिकल केयर और इमरजेंसी सेवा के लिए एक भी हॉस्पिटल नहीं है. इसलिए उन्होंने बसंतपुर में रूबन इमरजेंसी की शाखा खोलने का निर्णय किया है. बसंतपुर के एक पुराने नर्सिंग होम को टेक ओवर कर यह हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. 50 बेड का यह हॉस्पिटल सारण प्रमंडल के तीन जिले सारण, सीवान और गोपालगंज के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा.

Next Article

Exit mobile version