इ-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक एसपी का किया घेराव

पटना. गांधी मैदान से लेकर एनआइटी तक चलनेवाले इ-रिक्शा चालकों ने शनिवार को ट्रैफिक पुलिस का घेराव किया. रिक्शा संघ ने रूट डायवर्जन का विरोध किया है. उनका कहना है कि गायघाट, शनिचरा पुल होकर एनआइटी जाने पर तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ जायेगी. रास्ता खराब होने से इ-रिक्शा के संचालन में दिक्कत आयेगी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:06 PM

पटना. गांधी मैदान से लेकर एनआइटी तक चलनेवाले इ-रिक्शा चालकों ने शनिवार को ट्रैफिक पुलिस का घेराव किया. रिक्शा संघ ने रूट डायवर्जन का विरोध किया है. उनका कहना है कि गायघाट, शनिचरा पुल होकर एनआइटी जाने पर तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ जायेगी. रास्ता खराब होने से इ-रिक्शा के संचालन में दिक्कत आयेगी. उन्होंने मांग किया है कि उन्हें पहले की तरह गांधी मैदान से सीधे एनआइटी के लिए जाने दिया जाये. गांधी मैदान से अशोक राजपथ पर करीब 150 इ-रिक्शा का संचालन हो रहा है. दो जुलाई से ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और इ-रिक्शा के संचालन का रूट बदल दिया है. अब सीधे अशोक राजपथ नहीं जा करके घूम कर गायघाट होकर जाना है. इसको लेकर इ-रिक्शा संघ विरोध में आ गया है. उनका कहना है कि बदले हुए रूट से चलने में उन्हें मुश्किलें आ रही हैं. उन्हें फिर से उसी रूट पर चलने दिया जाये, जबकि ट्रैफिक एसपी पीके दास का कहना था कि जाम लगने के कारण यह व्यवस्था की गयी है. अभी इसमें परिवर्तन नहीं किया जायेगा. इसको लेकर संघ के मोहम्मद ताज, विजय कुमार, गुड्डू कुमार, परमानंद ने ट्रैफिक एसपी का घेराव किया और मांग पत्र सौंपा. संघ का कहना है कि 1.40 लाख रुपये में इ-रिक्शा लिया गया है. कुछ लोगों ने लोन पर लिया है. नयी व्यवस्था के लागू होने से इ-रिक्शा नहीं चल रहा है. इससे रोजी-रोटी का संकट आ गया है. संघ का कहना है कि अगर जल्द सुनवायी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version