पुलिस ने अपने बयान पर भी 31 नामजद के खिलाफ की प्राथमिकी
दोनों पक्षो के लोगों को बनाया गया आरोपित, बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा में पथराव व फायरिंग का मामला संवाददाता, पटना शुक्रवार को बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा में हुए दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग के मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में 31 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
दोनों पक्षो के लोगों को बनाया गया आरोपित, बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा में पथराव व फायरिंग का मामला संवाददाता, पटना शुक्रवार को बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा में हुए दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग के मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में 31 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंहा ने अपने बयान के आधार पर केस किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग की घटना हुई थी. इसके कारण यातायात भी बाधित हुआ. इधर शनिवार को दोनों पक्ष बुद्धा कॉलोनी थाने में जुटे और अपने-अपने कागजात को पेश किया. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में तीन पक्ष जुड़े हुए है. उनके कागजात देखे गये है. दो पक्षों के पास कागजात है, जबकि एक पक्ष के पास कोई कागजात नहीं है. जिनके पास कागजात नहीं है वे लोग निर्माण कार्य नहीं कर पायेंगे. इस पर रोक लगा दी गयी है. बाकी दोनों पक्षों को विवाद के समाधान के लिए सिविल कोर्ट जाने का निर्देश दिया गया है.