छात्रों को एडमिशन व नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी, दो पकड़े गये
एक जेडी वीमेंस कॉलेज में बॉटनी विभाग में स्टोरकीपर व दूसरा बीआइटी में है सुरक्षा सुपरवाइजर शुक्रवार को दोनों के खिलाफ लाखों रुपये लेने की छात्रों ने करायी थी एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकीसंवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जालसाजी के आरोप में दो को पकड़ लिया. पकड़े गये जालसाजों में कपिल कुमार व संजय कुमार […]
एक जेडी वीमेंस कॉलेज में बॉटनी विभाग में स्टोरकीपर व दूसरा बीआइटी में है सुरक्षा सुपरवाइजर शुक्रवार को दोनों के खिलाफ लाखों रुपये लेने की छात्रों ने करायी थी एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकीसंवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जालसाजी के आरोप में दो को पकड़ लिया. पकड़े गये जालसाजों में कपिल कुमार व संजय कुमार सिंहा शामिल है. कपिल कुमार जेडी वीमेंस कॉलेज बेली रोड में बॉटनी विभाग में स्टोरकीपर है और संजय कुमार बीआइटी पटना में सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. शुक्रवार को कुर्था के रहने वाले मृत्युंजय कुमार व अन्य छात्रों ने एयरपोर्ट पुलिस से शिकायत की थी कि उनसे आइजीआइएमएस में नौकरी व बीआइटी में एडमिशन कराने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये. कपिल ने दो लाख दस हजार ले लिया और संजय कुमार ने नब्बे हजार. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और फिर छापेमारी कर दोनों को पकड़ कर जेल भेज दिया. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने दोनों को जालसाजी के आरोप में जेल भेजे जाने की पुष्टि की.