16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील में लापरवाही बरतने वाले 504 पदाधिकारियों के कटेंगे वेतन

मध्याह्न भोजन निदेशालय ने मध्याह्न भोजन योजना के मॉनीटरिंग सिस्टम की अवहेलना करने वाले 504 पदाधिकारियों का वेतन कटौती के आदेश जारी किये गये है

संवाददाता,पटना मध्याह्न भोजन निदेशालय ने मध्याह्न भोजन योजना के मॉनीटरिंग सिस्टम की अवहेलना करने वाले 504 पदाधिकारियों का वेतन कटौती के आदेश जारी किये गये है. दरअसल यह सभी वह पदाधिकारी हैं जिन्होंने मध्याह्न भोजन बांटे जाने से जुड़ी एक विशेष रिपोर्ट के लिए लगाये गये कॉल का जवाब नहीं दिया. वेतन कटौती तीन से सात दिन के लिए की गयी है.आधिकारिक जानकारी के मुताबिक संंबंधित प्राथमिक और मध्य विद्यालय के 328 प्रधानाध्यापकों के वेतन में से सात दिन की कटौती, 146 प्रखंड साधन सेवियों के वेतन में से पांच दिन और 30 जिला कार्यक्रम प्रबंधक या जिला समन्वयकों के वेतन में से तीन दिन कटौती के आदेश जारी हुए है. जिन पदाधिकारियों या कर्मियों का अप्रैल में वेतन भुगतान कर दिया गया हो, वैसे पदाधिकारियों का मई के वेतन में कटौती की जायेगी. मध्याह्न भोजन के प्रभारी उप निदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव ने इस आशय के जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. प्रभारी उप निदेशक बालेश्वर प्रसाद की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि यह समूची कवायद एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच की गयी समीक्षा के आधार पर की गयी है. फिलहाल मध्याह्न भोजन निदेशालय ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. राज्य के 70719 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इस तरह के सख्त कदम मार्च में भी उठाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें