घर में घुस कर युवती से दुष्कर्म का प्रयास
मसौढ़ी: धनरूआ थाना के नयी हवेली गांव में शुक्रवार की देर रात एक मनचले युवक ने घर में घुस कर युवती के साथ छेड़खानी की. जब युवती ने शोर मचाया , तो युवक ने घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी और फरार हो गया. इस संबंध में नयी हवेली निवासी युवती ने […]
मसौढ़ी: धनरूआ थाना के नयी हवेली गांव में शुक्रवार की देर रात एक मनचले युवक ने घर में घुस कर युवती के साथ छेड़खानी की. जब युवती ने शोर मचाया , तो युवक ने घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी और फरार हो गया.
इस संबंध में नयी हवेली निवासी युवती ने धनरूआ थाना में गांव के ही दीपक कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती ने बताया कि युवक पिछले छह महीने से उसका पीछा कर रहा था. शुक्रवार की रात घर में अकेला जान उसके साथ छेड़खानी की. जब उसने शोर मचाया , तो वह भागने लगा.
तब मेरी मां ने उसे पकड़ना चाहा, तो उसने मां को पीटा और घर में आग लगा दी. इतना ही नहीं आरोपित युवक ने युवती को कहीं दूसरी जगह शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. धनरूआ थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपित पहले से डकैती के एक केस में फरार चल रहा था.