बिहार के लोगों को बाइस्कोप दिखा रहे नीतीश : पासवान

पटना: बिहार विधान परिषद और विधान सभा चुनाव में एनडीए को लोकसभा चुनाव से भी बड़ी सफलता मिलेगी. उक्त बातें शनिवार को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कही. वे विद्यापति भवन में एनडीए प्रत्याशी भोला सिंह के पक्ष में आयोजित ‘ स्थानीय प्राधिकार चुनाव -2015’ विषय पर आयोजित आमसभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:30 AM
पटना: बिहार विधान परिषद और विधान सभा चुनाव में एनडीए को लोकसभा चुनाव से भी बड़ी सफलता मिलेगी. उक्त बातें शनिवार को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कही. वे विद्यापति भवन में एनडीए प्रत्याशी भोला सिंह के पक्ष में आयोजित ‘ स्थानीय प्राधिकार चुनाव -2015’ विषय पर आयोजित आमसभा में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि 1978 से 2005 के बीच बिहार में सबसे अधिक अपराधियों की संख्या इसलिए बढ़ी, क्योंकि इस बीच पंचायत, निकाय और निकाय कोटे के विधान पार्षदों के चुनाव नहीं कराये गये. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जम कर हमला बोला. राम कृपाल यादव की पीठ में उन्होंने छूरा घोंपा. कल तक पप्पू यादव उनके साथ थे, तब-तक वे ठीक थे, आज अलग हुए, तो खराब हो गये. नीतीश ने पासवान समाज को काट कर महादलित को सीएम बनाया. यादव भले बरदाश्त कर ले, पासवान समाज इसे कभी बरदाश्त नहीं करेगा. नीतीश कुमार बिहार के लोगों को बाइस्कोप दिखा रहे हैं. कह रहे हैं-नीतीश कुमार का आगे बढ़ता बिहार देखो. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एलके आडवाणी को 1992 में गिरफ्तार करने का झूठा श्रेय ले रहे हैं. सच तो यह है कि आडवाणी जी की गिरफ्तारी का निर्णय तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने उच्चस्तरीय कमेटी में लिया था.

केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में पटना सीट से भोला सिंह का सिर्फ नतीजा घोषित होना है, वे तो जीत चुके हैं. उन्हें विजय दिलाने में एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट हो कर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पटना सीट से लोगों को इस बार वाल्मिकी सिंह से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में सबसे अधिक जुल्म यादवों पर हुए. एक दारोगा तक नीतीश शासन में यादव समाज का नहीं बना. उन्होंने कहा कि विधान परिषद का चुनाव सेमी फाइनल है. फाइनल दो माह बाद होगा. विधान परिषद चुनाव में एनडीए के 24 प्रत्याशी जीतेंगे. पंचायती राज व्यवस्था को नरेंद्र मोदी सरकार दुरुस्त कर रही है. पंचायतों की पांच प्रतिशत विकास निधि बढ़ी है, आगे और बढ़ेगी.
हमने दिया 16 फीसदी आरक्षण : मोदी
समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 23 वर्षो तक पंचायत, निकाय और जिला परिषदों का राजद और कांग्रेस ने चुनाव नहीं होने दिया. यही नहीं, 2001 में अनुसूचित जाति-जन जाति को चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया. जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो 16 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. भाजपा जब एनडीए सरकार में थी, तब पंचायतों को अधिकार दिये गये. उन्होंने कहा कि मुखिया, पंचायत और निकाय प्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा है. उन्हें एसडीओ- बीडीओ के माध्यम से चेताया जा रहा है कि जदयू प्रत्याशियों का समर्थन न किया, तो खामियाजा भुगतना होगा. ऐसे अधिकारियों को यह जान लेना चाहिए कि वर्तमान सरकार जिंदगी भर सत्ता में नहीं रहेगी. एनडीए की सरकार बनी, तो चुनाव को प्रभावित कर रहे अधिकारी दंडित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बेऊर और सीवान जेल से फोन किये जा रहे हैं. सरकार विधान परिषद चुनाव में अपराधियों का इस्तेमाल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version