नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया, इसलिए नेता : लालू
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की. महुआ रवाना होने के पहले उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वे अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनको नेता माना है. लालू ने कहा कि जदयू का घर-घर दस्तक अभियान मेरी स्वीकृति से चलाया जा […]
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की. महुआ रवाना होने के पहले उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वे अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनको नेता माना है. लालू ने कहा कि जदयू का घर-घर दस्तक अभियान मेरी स्वीकृति से चलाया जा रहा है. लालू ने कहा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. आगे भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे. नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जनता मालिक है, उससे पूछ रहे हैं कि काम कैसा है. नीतीश सरकार के काम पर ही वोट मांगा जायेगा.
कुछ लोग कहेंगे कि अच्छा काम किया है. कुछ घर बनाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तसवीरों के साथ प्रचार अभियान में भी हमारी सहमति है. इसमें आश्चर्य करनेवाली क्या बात है. राजद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की. मोदी सरकार बताये कि किसके दबाव में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं कर रही है. विपक्षी दल दबाव बनायेंगे कि वह जाति आधारित जनगणना का प्रकाशन कराये.
इसको बिहार विधानसभा के चुनाव में भी मुद्दा बनाया जायेगा. गरीबों के हक को केंद्र को देना ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान कहते थे वह चाय बेचनेवाले घर से हैं. अब किस कारण गरीबों की पहचान को छिपा रहे हैं.