12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बेऊर जेल में छापेमारी, कैदियों के पास से मिले गोपनीय दस्तावेज एवं आपत्तिजनक वस्तुएं

पटना: राजधानी स्थित बेऊर जेल में रविवार की सुबह औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल के कई वार्डो से रेलवे के गोपनीय दस्तावेज, घातक हथियार सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की. गौर हो कि शुक्रवार की रात जेल में हुए हिंसक झड़प के दौरान एक नाबालिग बंदी की मौत हो गई […]

पटना: राजधानी स्थित बेऊर जेल में रविवार की सुबह औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल के कई वार्डो से रेलवे के गोपनीय दस्तावेज, घातक हथियार सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की. गौर हो कि शुक्रवार की रात जेल में हुए हिंसक झड़प के दौरान एक नाबालिग बंदी की मौत हो गई जिसके बाद आज सुबह पुलिस ने बेऊर जेल में दो बार औचक छापेमारी की.

बेऊर जेल में आज छापेमारी के दौरान रेलवे टेंडर के माफिया के पास से रेलवे के कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए. इस छापेमारी के दौरान जेल के कई सेल में घातक हथियार, मोबाइल, सिम व बैटरी भी बरामद हुए. जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे व दोबारा करीब दस बजे छापेमारी की गई. सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की. इससे पहले बेऊर जेल के जुवेनाइल वार्ड में शुक्र वार की रात करीब दो बजे से लेकर चार बजे तक जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बंदी चंदन बिंद (करीब 17 वर्ष) की अन्य बंदियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.

शनिवार की सुबह करीब आठ बजे तक उसका जेल अस्पताल में इलाज हुआ और स्थिति गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले में छह बंदियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, जेल प्रशासन की जबरदस्त लापरवाही सामने आयी है. जेल प्रशासन ने दो उच्च कक्षपाल व दो कक्षपाल को निलंबित कर दिया है. घटना के विरोध में बंदियों ने सुबह जेल में जमकर हंगामा किया. पुलिस की आज की छापेमारी को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें