बिहार: सड़क किनारे खड़ी जाइलो पर ट्रक के पलटने से 5 की मौत

संवाददाता, पटना: हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 19 पर सोनपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के निकट शिवबच्चन चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के समीप सड़क किनारे खड़ी जाइलो गाड़ी पर ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 3:57 PM

संवाददाता,

पटना: हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 19 पर सोनपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के निकट शिवबच्चन चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के समीप सड़क किनारे खड़ी जाइलो गाड़ी पर ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की बतायी जाती है. घटना की सूचना पाकर मौके पर सोनपुर थाने की पुलिस पहुंची और जेसीबी के सहारे ट्रक को हटाकर जाइलों में फंसे छ: व्यक्तियों को निकाला गया, जिसमें पांच की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. जबकि एक घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मरने वाले पांचों लोग उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना अंतर्गत बैरिया गांव के रहने वाले है. घटना की सूचना रात में भी पुलिस के द्वारा परिजनों को दे दी गयी. पुलिस ने पांचों शवो को अपने कब्जे में लेकर रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में रामजी गुप्ता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के समय रामजी गुप्ता जाइलो के बाहर खड़ा था वह भी उन्हीं लोगों के साथ पटना से लौट रहा था. इस घटना के बाद छपरा-पटना मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा. बाद में जेसीबी से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाये जाने के बाद आवागमन बहाल हो सका.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शिव बच्चन चौक लाइन होटल पर खाना खाने के बाद जाइलो वाहन पर सभी युवक सवार होकर जाने की तैयारी में थे. उसी समय बगल से गुजर रही सीमेंट से लदी एक ट्रक का चक्का फट जाने के कारण जाइलो पर पलट गयी जिससे उसमें सवार पांच युवको की मौत हो गयी. जिसमें सुभाष प्रसाद के पुत्र अमित कुमार गुप्ता, वृज बिहारी केशरी के पुत्र रजनीश कुमार केशरी, कन्हैया प्रसाद के पुत्र शशि कुमार, शौकत अली के पुत्र जहीर अंसारी, मोहन प्रसाद के पुत्र लक्ष्मण गुप्ता शामिल है. सभी बैरिया के रहने वाले है. पांचों युवक पटना सिटी स्थित पटनदेवी मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार पांचों युवक इंटर के छात्र बताये जाते है.

Next Article

Exit mobile version