पटना: आंधी के साथ झमाझम बारिश, लोगों को मिली गरमी से राहत

पटना: राजधानी समेत पूरे सूबे में पिछले दो दिनों से जारी ऊमस भरी गरमी के बीच रविवार की शाम आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. चार बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल घूमड़ने लगा. शाम 4:20 बजे से तेज हवा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:20 PM

पटना: राजधानी समेत पूरे सूबे में पिछले दो दिनों से जारी ऊमस भरी गरमी के बीच रविवार की शाम आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. चार बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल घूमड़ने लगा. शाम 4:20 बजे से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी और साढ़े पांच बजे तक झमाझम बारिश होती रही. राजधानी में एक घंटा में 75.1 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया. इस दौरान शहर अंधेरा में डूब गया. हालांकि, साढ़े पांच बजे के बाद हवा की रफ्तार कम होने के साथ साथ बारिश भी हल्की हो गयी.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लोकल थंडर स्टोर्म के कारण राजधानी और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. वहीं, पूर्वी बिहार में बारिश की संभावना का पूर्वानुमान किया गया था. राजधानी में हुई बारिश पूरे बिहार में नहीं हुई है. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने के साथ साथ नमी की मात्र और 75 प्रतिशत हो गया था. इससे ऊमस भरी गरमी काफी बढ़ गया था. राजधानी सहित उत्तर-पूर्व और दक्षिणी बिहार में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, पश्चिम बिहार में बारिश की संभावना कम है. पूर्वी बिहार के भागलपुर और पूर्णिया जिलों में बारिश हुई है. इन जिलों में 12.2 एमएम और 25.6 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं, गया जिले में बारिश नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version