profilePicture

तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश

पटना सिटी: रविवार की शाम तेज हवाओं के झोंको के बीच झमाझम बारिश से आधा दर्जन मुहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. साथ ही तार टूटने, जंफर कटने की घटना भी हुई. जलजमाव से मारूफगंज मंडी की स्थिति नारकीय हो गयी. मंडी के व्यापारियों ने बताया कि बड़ी देवी स्थान पत्तल बाजार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 6:24 AM
पटना सिटी: रविवार की शाम तेज हवाओं के झोंको के बीच झमाझम बारिश से आधा दर्जन मुहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. साथ ही तार टूटने, जंफर कटने की घटना भी हुई. जलजमाव से मारूफगंज मंडी की स्थिति नारकीय हो गयी. मंडी के व्यापारियों ने बताया कि बड़ी देवी स्थान पत्तल बाजार से कमर भर पानी जमा हो गया, जिससे आवाजाही बंद करना पड़ी.
जलजमाव में कठिन हुई डगर
तंग गलियों व संपर्क पथों के शहर पटना सिटी में दो घंटे की मूसलाधार बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गयी. इस कारण राह चलने की डगर कठिन हो गयी है.

जलजमाव की स्थिति चौक शिकारपुर नाला पर, मंगल तालाब, काली स्थान दीरा पर, दादर मंडी, फौजदारी कुआं, सदर गली, महेशपुर, मेंहदीगंज थाना के समीप, नीम की भट्ठी, मदरसा रिजविया, फौजदारी कुआं, मोगलपुरा समेत एक दर्जन संपर्क पथ पर बनी रही.

Next Article

Exit mobile version