पूर्व मंत्री के बयान की नहीं हो पा रही पुष्टि
पटना: पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार एजाजुल हक पर चाकू से हमला करने के मामले में पकड़े गये ऑपरेटर राघवेंद्र उर्फ राघव के अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास के बयान के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस को पूर्व मंत्री ने लूटपाट की नीयत से हमला करने की जानकारी […]
पटना: पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार एजाजुल हक पर चाकू से हमला करने के मामले में पकड़े गये ऑपरेटर राघवेंद्र उर्फ राघव के अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास के बयान के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस को पूर्व मंत्री ने लूटपाट की नीयत से हमला करने की जानकारी दी थी और बताया था कि तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. लेकिन अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि घटना के बाद उनके फ्लैट से एक ही व्यक्ति नीचे उतरा था. अपार्टमेंट के गार्ड व वकील ने एक ही व्यक्ति को नीचे उतरते देखा था.
पुलिस के समक्ष उन लोगों ने इस बात की पुष्टि की है. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि कि अब तक के अनुसंधान में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार एक ही व्यक्ति उनके फ्लैट से नीचे उतरा था और स्कॉर्पियो से फरार हुआ था. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री का दिया गया बयान अनुसंधान में आयी बातों से नहीं मिल रहा है.
नहीं लगा था सीसीटीवी
पुलिस को जानकारी मिली कि अपार्टमेंट की छत या अन्य रास्ते से किसी और के भागने की गुंजाइश नहीं है. पुलिस फिलहाल यह मान रही है कि जिस समय घटना हुई है, उस समय पूर्व मंत्री व राघवेंद्र ही फ्लैट में थे. इधर पुलिस ने यह प्रयास किया कि अपार्टमेंट या इर्द-गिर्द कहीं सीसीटीवी कैमरा मिल जाये, लेकिन सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.
क्या है मामला
एजाजुल हक को उनके रॉयल कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट में उनके ही कंप्यूटर ऑपरेटर राघवेंद्र उर्फ राघव ने चाकू मार कर घायल कर दिया था और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गया था. राघव को बड़हरा इलाके में पकड़ा गया था. उसने बयान दिया कि पूर्व मंत्री ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश की. आरोपित छपरा के दयालचक, टूड़ीगंज का रहनेवाला है.