एनडीए में शामिल हो सकते है पप्पू यादव !

पटना : राजद से निष्कासित एवं जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव को एनडीए में शामिल किए जाने को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल गया है. गौर हो कि इससे पहले सूबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:38 AM

पटना : राजद से निष्कासित एवं जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव को एनडीए में शामिल किए जाने को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल गया है. गौर हो कि इससे पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था.

बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व एनडीए में पहले जीतन राम मांझी और अब पप्पू यादव के जुड़ने की खबर मिल रही है. एक समाचार चैनल के मुताबिक पप्पू यादव के करीबी सूत्रों की माने तो उनके एनडीए में शामिल होने को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों की माने तो आठ जुलाई को पप्पू यादव एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले पप्पू यादव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. ध्यान रहे कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी दिल्ली एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार के इस सवाल को कि क्या जीतन राम मांझी व पप्पू यादव से गंठबंधन के विकल्प खुले हैं, खारिज नहीं किया था.जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में बोलने के कारण पूर्व में उनको एनडीए में शामिल किए जाने संबंधी फैसले पर विचार नहीं किया जा रहा था. हालांकि बाद में पप्पू यादव अनेक मंचों से नीतीश कुमार की जमकर आलोचना करते दिखे.

उल्लेखनीय है कि कोशी क्षेत्र में पप्पू यादव का वोट बैंक बेहतर माना जाता है. भाजपा उन्हें इसी क्षेत्र में18-20 सीटें देना चाहती है. हालांकि पप्पू पूरे बिहार भर में सीटें का बंटवारा चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो इस मामले पर बातचीत जारी है और जल्द ही बातचीत के माध्यम से इस मसले को सुलझा लिया जाएगा. हालांकि पप्पू यादव अभी दिल्ली में हैंऔर उनके कल पटना आने की खबर है.

Next Article

Exit mobile version