मॉनसून ने दी दस्तक, पानी में डूबा शहर, बेऊर जेल की दीवार गिरी

पटना: मॉनसून की दस्तक आते ही पूरा शहर पानी में डूब गया. रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही. शहर का कोई भी हिस्सा इससे अछूता नहीं रहा. बारिश के चलते पूरा शहर जलभराव की चपेट में आ गया. वहीं, बारिश के कारण सोमवार की सुबह बेऊर जेल के पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 3:10 PM

पटना: मॉनसून की दस्तक आते ही पूरा शहर पानी में डूब गया. रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही. शहर का कोई भी हिस्सा इससे अछूता नहीं रहा. बारिश के चलते पूरा शहर जलभराव की चपेट में आ गया. वहीं, बारिश के कारण सोमवार की सुबह बेऊर जेल के पश्चिमी हिस्से की बाहरी चारदीवारी गिर पड़ी.

राजधानी में कोई ऐसी सड़क या मोहल्ला नहीं बचा जो बारिश में न डूबा हो. बारिश के कारण हुए जलजमाव ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. राजधानी में सबसे अधिक भयावह समस्या राजेंद्र नगर, कदमकुआं, कंकड़बाग, चांदमारी रोड, गर्दनीबाग, पूर्वी-पश्चिमी राम कृष्णा नगर, विग्रहपुर, जगनपुरा, सोरंग पुर, खेमनी चक आदि इलाकों में देखने को मिला. यहां पर रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

इन इलाकों में रहने वाले कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे इनको अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों को भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्थिति अगर ऐसी ही रही तो आनेवाले दिनों में राजधानी में रहने वाले लोगों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो सकता है.

उधर, बारिश के कारण सोमवार की सुबह बेऊर जेल के पश्चिमी हिस्से की बाहरी चारदीवारी गिर पड़ी. जानकारी के मुताबिक यह जेल की मुख्य दीवार के बाहर की आउटर दीवार थी. इसके गिरने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, जेल अधीक्षक का कहना है कि इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version