05 करोड़ खर्च, 80 फीसदी नालों की उड़ाही; फिर जलजमाव कैसे
पटना: नाला उड़ाही पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद राजधानी वासियों को जलजमाव से राहत नहीं मिली. इसका खुलासा मॉनसून की पहली बारिश में ही हो गया. जलजमाव सबसे अधिक बांकीपुर व नूतन राजधानी अंचल में दिखा. कंकड़बाग अंचल में भी जलजमाव था, लेकिन रविवार को हुई बारिश का पानी सोमवार की दोपहर […]
पटना: नाला उड़ाही पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद राजधानी वासियों को जलजमाव से राहत नहीं मिली. इसका खुलासा मॉनसून की पहली बारिश में ही हो गया. जलजमाव सबसे अधिक बांकीपुर व नूतन राजधानी अंचल में दिखा. कंकड़बाग अंचल में भी जलजमाव था, लेकिन रविवार को हुई बारिश का पानी सोमवार की दोपहर 12 बजे तक निकल गया था. यह स्थिति तब है जब निगम क्षेत्र के बड़े-छोटे नाले,भूगर्भ नाले और मैनहोल व कैचपिट की उड़ाही का काम अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हुआ. निगम बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक में भी नाला उड़ाही की समीक्षा हुई. अधिकारियों ने बैठक में बताया कि 80 प्रतिशत नाले और मैनहोल की उड़ाही पूरी हो गयी है.
सिर्फ कागज पर ही नाला उड़ाही
बांकीपुर और नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों ने कागज पर नाला उड़ाही का काम बेहतर किया है,लेकिन वास्तविकता इससे अलग है. नूतन राजधानी अंचल के स्टेशन गोलंबर,वीणा सिनेमा रोड, गर्दनीबाग, जक्कनपुर, मीठापुर बी-एरिया, पूर्णेदूपुर, गांधी मैदान के चारों ओर और बांकीपुर अंचल के पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर,कदमकुआं,बुद्ध मूर्ति गोलंबर,साहित्य सम्मेलन के पीछे, जगत नारायण रोड व नवल किशोर लेन इलाकों में भी जलजमाव रहा. इन इलाकों में नालों की उड़ाही सही से नहीं हुई, जिससे समुचित पानी का प्रवाह नहीं हो रहा है.
अवरुद्ध है बाकरगंज नाला
बाकरगंज नाला के जरिये पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर,कदमकुआं का कुछ इलाका,लालजी टोला व साहित्य सम्मेलन के पीछे के इलाकों से पानी निकलता है, लेकिन बाकरगंज नाला से प्रवाह अवरुद्ध है. इस कारण समुचित पानी का बहाव नहीं हो रहा है. पीरमोहानी के समीप बाकरगंज नाला ओवर फ्लोर हो रहा है. नूतन राजधानी अंचल का दो पुलवा व तीन पुलवा भी अवरुद्ध है,जिससे जक्कनपुर इलाके से पानी नहीं निकल पा रहा है.
मॉनीटरिंग करते रहे नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने सोमवार की सुबह सैदपुर,योगीपुर संप व पहाड़ी संप का जायजा लिया. इस कारण राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाकों में जलजमाव से 12 बजे तक राहत मिल गयी. हालांकि बाद में हुई बारिश के बाद जलजमाव का नजारा दिखा. रविवार को भी आयुक्त ने जायजा लिया.