13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वास था टॉप टेन में आऊंगा

यूपीएससी की परीक्षा में अपनी मेधा, लगन व परिश्रम के बल पर 5वीं रैंक लाने वाले सुहर्ष भगत की चारों ओर चर्चा है, वो लड़कों में टॉपर हैं. सुहर्ष का कहना है कि हमें इस बात का भरोसा था कि हम टॉप टेन में आयेंगे. वो अपनी सफलता से उत्साहित हैं. सुहर्ष ने प्रभात खबर […]

यूपीएससी की परीक्षा में अपनी मेधा, लगन व परिश्रम के बल पर 5वीं रैंक लाने वाले सुहर्ष भगत की चारों ओर चर्चा है, वो लड़कों में टॉपर हैं. सुहर्ष का कहना है कि हमें इस बात का भरोसा था कि हम टॉप टेन में आयेंगे. वो अपनी सफलता से उत्साहित हैं. सुहर्ष ने प्रभात खबर से खास बात की.
प्रश्न. आप चार बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठे, चारों बार सफलता मिली, क्या इस बार आपको लगा था कि टॉपर बनेंगे?
उत्तर. मैंने हर बार परीक्षा को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुये पांचवां स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी है. मुझे पूर्वानुमान तो नहीं था लेकिन, उम्मीद थी कि टॉप टेन में इस बार स्थान जरूर मिलेगा.
प्रश्न. आपने आइआइटी की थी, कैसे यूपीएससी परीक्षा में बैठने का ख्याल आया और कब आपने इसके लिए तैयारी शुरू की?
उत्तर. 12 वीं पास करने के बाद आइआइटी मुंबई में दाखिला लेने के बाद जब पिताजी ने मुझे आइएएस बनने का भी ऑप्शन दिया, तो मैंने सहर्ष इसे स्वीकार किया. 2010 से तैयारी शुरू कर दी.
पिताजी का यह ऑप्शन मेरे लिए प्रेरणादायक साबित हुआ. आज कैरियर के साथ साथ समाजसेवा करने का भी मौका मिल रहा है.
प्रश्न. आपने विभिन्न जगहों पर रहकर पढ़ाई की. पहले अपने शहर, फिर झारखंड के देवघर और फिर दिल्ली. इसका प्रभाव किस तरह से आप पर पड़ा?
उत्तर. अलग – अलग जगहों पर अध्ययन करने काफायदा जरूर मिला है. अच्छे शिक्षक, तैयारी से जुड़े नोटस, वहां की संस्कृति हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करती है, जब मैंने 12 वीं में डीपीएस, आरके पुरम, दिल्ली में नामांकन लिया था, तो कुछ ऐसे दोस्त मिले, जो मुझे करियर के मुकाम तक पहुंचाने में काफी सहायक रहे.
प्रश्न. अब आप सेलेक्ट हो गये हैं. आगे का क्या लक्ष्य है. किस तरह का अधिकारी कहलाना पसंद करेंगे आप?
उत्तर. देश व लोगों की सेवा का जज्बा लेकर सिविल सिर्वस में जाने का लक्ष्य मेरा रहा था. मैं काम करने व देश के विकास में सहायक बनने वाला पदाधिकारी कहलाना पसंद करूंगा. मुझे जो भी पद मिलेगा, उससे जुड़ी जिम्मेवारी को प्राथमिकता देते हुये कार्यो का निर्वहन करूंगा.
प्रश्न. आपके आगे बढ़ने में परिवार का बड़ा रोल रहा है, जैसा कि आप कह भी चुके हैं. अब किस तरह से परिवार से सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं?
उत्तर. मुझे परिवार का सपोर्ट शुरू से ही मिलता आ रहा है. आगे भी नये जोश व उम्मीद के साथ मिलेगा. मैं परिवार की आकांक्षाओं पर खरा उतर सकूं. मेरी भगवान से यही प्रार्थना है. अब तक परिवार ने मेरे लिए अपने सपनों को दरकिनार करते हुये मुझे प्रोत्साहित किया है. अब मैं उनका सहारा बन सकूं, यही मेरी इच्छा है.
प्रश्न. किस तरह आपने तैयारी की, यूपीएससी की परीक्षा देनेवाले छात्रों को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?
उत्तर. जिस विषय में रु चि हो सिविल सेवा में उसे आप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चयनित करना चाहिए. मेरी रु चि भूगोल में है, जिसे मैंने आप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना. सामान्य ज्ञान के लिए अखबार से बेहतर कोई माध्यम नहीं है. परीक्षा के समय छह से सात घंटे तक पढ़ता था. सिविल सिर्वस की तैयारी के लिए दो वर्ष काफी है. परीक्षा में कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. सतर्कता बरतना काफी जरूरी है.
प्रश्न. आपकी पसंदीदा किताब कौन सी है. आप किस तरह का साहित्य या किताबें पढ़ना पंसद करते हैं?
उत्तर. पाठ्यक्रम से जुड़ी किताबों को ही पढ़ता था. खासकर एनसीइआरटी की पुस्तकों से ज्यादा लगाव रहा. साहित्य व अन्य किताबों से लगाव न के बराबर रहा है.
प्रश्न. आप अपना आदर्श किसको मानते हैं और क्यों? किस तरह से उनसे प्रेरणा लेते हैं?
उत्तर. मेरे आदर्श मेरे पूज्य पिताजी हैं. समय समय वे मेरे लिए मार्गदर्शक के साथ साथ प्रेरणा स्त्रोत भी बने, जब भी अब तक के जीवन में असहज महसूस किया, तो पिताजी से अपनी बातों को शेयर कर उनके अनुभवों से अपनी समस्याएं दूर की.
प्रश्न. आप यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों क्या सलाह देंगे?
उत्तर. नियमति रूप से करीब 12 घंटे तक अध्ययन करें. सामान्य ज्ञान के लिए नियमति रूप से विभिन्न समाचार पत्रों का सहारा लें. एनसीइआरटी पुस्तकों का गहन अध्ययन करें. लिखने की भी खूब प्रैक्टिस करें. खुद पर भरोसा किया है, तो अंजाम तक जरूर पहुंचेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें