भाजपा की रणनीति: 500 सभाएं, हर दिन 800 गांवों में चलेगा अभियान प्रचार में निकलेंगे 160 रथ

पटना: विधानसभा चुनाव में मिशन 185 प्लस को पूरा करने के लिए भाजपा ने बुधवार को अपने चुनाव प्रचार का औपचारिक एलान कर दिया. जदयू के हर घर दस्तक कार्यक्रम के मुकाबले में भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-बड़ी 500-500 सभाएं करने का निर्णय लिया है. पार्टी के 500 प्रचार रथ जिलों का दौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:56 AM

पटना: विधानसभा चुनाव में मिशन 185 प्लस को पूरा करने के लिए भाजपा ने बुधवार को अपने चुनाव प्रचार का औपचारिक एलान कर दिया. जदयू के हर घर दस्तक कार्यक्रम के मुकाबले में भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-बड़ी 500-500 सभाएं करने का निर्णय लिया है. पार्टी के 500 प्रचार रथ जिलों का दौरा करेंगे और सभी पंचायतों में एक रात गुजार कर वहां जनसंपर्क अभियान चलायेंगी.

बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में इसका फैसला किया गया. माना जा रहा है कि 25 जुलाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर आगमन के दौरान इसकी विधिवत शुरुआत कर दी जायेगी. बुधवार को दिन भर चली बैठक में सभी जिलाध्यक्ष और महामंत्रिययों को भी शामिल किया गया.

बिहार चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि पार्टी चुनाव प्रचार के लिए पांच सौ प्रचार रथ के अतिरिक्त 160 विशेष रथ रवाना करेगी. हर रथ प्रति दिन पांच गांव यानी हर दिन सभी रथ 800 गांवों में जायेंगे. चुनाव प्रचार तथा चुनाव प्रबंधन को लेकर कुमार व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सांसदों व प्रदेश पदाधिकारियों के विशेष टिप्स दिये. कुमार ने लालू- नीतीश को विनाश और भाजपा को विकास का परिचायक बताते हुए यह नया नारा भी दिया. बैठक में 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री की सभी को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाने को कहा. पार्टी सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को फोकस कर चुनाव तैयारी कर रही है. पहले हमारा फॉमरूला वन बूथ टेन यूथ का था, लेकिन पहली बार बिहार में हमने एक नया कॉन्सेप्ट लाया है, वह है हर मतदान भवन पर 21 लोगों की कमेटी भी होगी. सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास पर हुई मैराथन बैठक में विधानसभा समन्वयक व संपर्क और प्रचार प्रभारियों की मौजूदगी में प्रचार के टिप्स बताये गये. पार्टी आदर्श आचार संहिता लगने के पहले एक राउंड पूरे राज्य में चुनाव प्रचार का एक अभियान पूरा कर लेना चाहती है. दोपहर बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में सांसदों के साथ भी बैठक हुई. इसमें भी बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेता शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि जीपीएस सिस्टम से युक्त प्रचार रथ में सभी स्थानीय भाषाओं में पार्टी के गीत बजाये जायेंगे. बैठक में प्रचार अभियान की मॉनीटरिंग के लिए रथ प्रभारी, सभा प्रभारी , विधानसभा क्षेत्र समन्वयक और जिलाध्यक्षों को सामूहिक जिम्मेवारी दी गयी है. प्रचार की मॉनीटरिंग हर दिन होगी. जैसे प्रचार रथ कहां- कहां गया, कहां वाल पेटिंग हुई, कितना होर्डिंग लगा. कितने बूथों पर कार्यक्रम हुआ. कितने बूथों पर बैठक हुई. इसके अलावा चटाई बिछाओ – बूथ बनाओ कार्यक्रम के जरिये कार्यकताओं को और गतिशील करने की तैयारी की गयी.ऋतुराज ने विस्तार से प्रचार के तरीकों व की तैयारियों की जानाकरी दी. प्रस्तावित रथ यात्र एवं चुनावी सभाओं के विस्तार से जानकारी दी. बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद ने किया. मंच पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया भी थे. इसके बाद बाद में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी एवं सांसद भूपेंद्र यादव, बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, सह प्रभारी पवन शर्मा एवं सीआर पाटील बैठक में आये. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्रीमती उषा विद्यार्थी, डॉ संजय मयूख, सुधीर कुमार शर्मा, मिथिलेश तिवारी समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.

चार ग्रुपों में सांसदों की बैठक

सांसदों की बैठक चार ग्रुपों में अलग- अलग हुई. इसमें चुनाव व चुनाव प्रचार के साथ- साथ प्रधानमंत्री के दौरे के प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई. सांसद, विधायाकों व स्थानीय नेताओं के साथ समन्वय बना कर चुनाव प्रबंधन को देखेंगे. पार्टी की 29 जुलाई से यात्र शुरू होगी. इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. यात्र कैसे सफल हो इस पर सांसदों ने अपनी-अपनी राय दी. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद अश्विनी चौबे, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डॉ सीपी ठाकुर, जनक राम, नित्यानंद राय आदि मौजूद थे. सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने भी विधानसभा समन्यकों के साथ बैठक कर अब तक के कार्यो की समीक्षा की.

मोदी के आवास पर हुई बैठक

सुशील मोदी के सरकारी आवास पर जिलाध्यक्ष, विधानसभा समन्वयक, प्रचार व रथ प्रभारी, संपर्क प्रमुख तथा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की ताकत भाजपा के कार्यकर्ता हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के चुनाव प्रचार के लिए ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिससे सिर शर्म से झुक जाता है. इस बार नीतीश कुमार करो या मरो की सीमा तक हम जायेंगे, जिसका जवाब भाजपा के कार्यकर्ताओं को सीएम को गद्दी से उतार कर देना होगा. दिल्ली में जिसकी सरकार है वही सरकार बिहार में बनाइए.

प्रचार रथ

सभी 500 प्रचार रथ जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे.

हर प्रचार रथ में एचडी टीवी लगा रहेगा.

ओडियो- वीडियो सिस्टमवाले इस रथ में हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषा में प्रचार होगा.

प्रचार रथ सभी बूथ पर जायेगा और वहां एक घंटा रहेगा.

पहले 20 मिनट मोदी सरकार की उपलब्धियों व भाजपा के प्रचार से संबंधित फिल्म दिखायी जायेगी.

उसके बाद स्थानीय नेताओं और रथ के साथ आये लोगों का संबोधन होगा.

जहां से रथ गुजरेगा, वहां एक दिन पहले सूचना माइक के जरिये दी जायेगी.

प्रति दिन शाम को किसी हाट, बाजार या चौक- चौराहों पर प्रचार रथ का कार्यक्रम होगा.

हर रथ में 25 हजार पंपलेट रहेगा.

Next Article

Exit mobile version