रमेश कुमार झा बने दानापुर के डीआरएम
पटना. भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रमेश कुमार झा ने बुधवार को दानापुर मंडल के डीआरएम पद भार ग्रहण कर लिया. रमेश कुमार ने इस पद पर तैनात रहे एनके गुप्ता का स्थान लिया है. श्री झा इससे पहले पूर्वी व उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न पद पर काम कर चुके हैं. पटना […]
पटना. भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रमेश कुमार झा ने बुधवार को दानापुर मंडल के डीआरएम पद भार ग्रहण कर लिया. रमेश कुमार ने इस पद पर तैनात रहे एनके गुप्ता का स्थान लिया है.
श्री झा इससे पहले पूर्वी व उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न पद पर काम कर चुके हैं. पटना के सेंट माइकल हाइस्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल और वाराणसी बीएचयू से आइआटी, एमटेक आदि की डिग्री हासिल किये झा 1987 में रेलवे में ज्वाइनिंग की. जानकारी देते हुए दानापुर मंडल जनसंपर्क अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि श्री झा सहायक अभियंता, डिवीजनल इंजीनियर और सीनियर डिवीजनल इंजीनियर आदि के पद पर काम कर चुके हैं. वे पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश मंडलों में कई बड़े पद पर रह चुके हैं.