साहब! सहूलियत थाने पर भी मिले

पटना. एसएसपी साहब! जो सहूलियत आप से मिलने में होती है वही सहूलियत थाने पर क्यों नहीं मिलती. बस यही व्यवस्था थाने पर करा दीजिए, आधी समस्या खत्म हो जायेगी. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में उठे इस सवाल ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर सहमति मिली और बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:59 AM
पटना. एसएसपी साहब! जो सहूलियत आप से मिलने में होती है वही सहूलियत थाने पर क्यों नहीं मिलती. बस यही व्यवस्था थाने पर करा दीजिए, आधी समस्या खत्म हो जायेगी. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में उठे इस सवाल ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया.

इस पर सहमति मिली और बेहतर से बेहतर करने का वादा भी किया गया. एसएसपी ने पुलिस से जुड़ेे मामलों में सीधे फोन व एसएमएस करने को कहा. उन्होंने फेसबुक पेज के बारे में जानकारी दी और तत्काल निदान का आश्वासन भी दिया. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, उपाध्यक्ष सुभाष पटवारी, शशि मोहन, जुगेश्वर पांडेय, राजा बाबू गुप्ता, ओपी टिबड़ेवाल आदि मौजूद थे.

बैठक में उठे ये सवाल
पुलिस बल व स्टेशन को आधुनिक बनाया जाये.
बड़ा एरिया कवर करनेवाले थाना क्षेत्रों में आउट पोस्ट बढ़ाये जाएं.
प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए क्योस सिस्टम लगाये जाएं.
दुपहिया वाहन से पैट्रोलिंग करायी जाये.
क्राइम प्वाइंट चिह्न्ति किये जाएं, वहां सघन पुलिस चेकिंग की व्यवस्था की जाये.
दुकानदारी के समय बढ़ायी जाये गश्ती.
व्यवसायी संगठन के साथ नियमित बैठक की जाये.
ट्रैफिक व्यवस्था सुझाव व मांग
छोटे डिलिवरी वैन को वजिर्त समय में प्रवेश की छूट दी जाये.
पटना सिटी से पश्चिम दरवाजा दीदारगंज तक ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ायी जाये.
पटना शहर में जाम के एरिया में वन वे ट्रैफिक से सुधार की कोशिश करें.
सड़क पर पार्किग की बेहतर व्यवस्था की जाये.
गांधी मैदान थाने के पास से टैंपो स्टैंड हटवाया जाये.
कारगिल चौक और स्टेशन गोलंबर के आसपास स्टैंड को व्यवस्थित करें.

Next Article

Exit mobile version