पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को गांधी मैदान के समीप सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही अपनी पदयात्रा शुरु की. सांसद पप्पू यादव ने अपराध मुक्त बिहार के लिए राजधानी के गांधी मैदान से बाढ़ के लिए पदयात्रा शुरू की है. इसका समापन 10 जुलाई को बाढ़ में एक सभा के साथ किया जाएगा. पदयात्रा शुरू करने से पहले पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज का जवाब गोली से दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को सबसे बड़े हिटलर करार दिया.
पप्पू यादव ने कहा कि पदयात्रा शांतिपूर्ण होगी. प्रशासन और बिहार की नजर मेरी पदयात्रा पर है. हम लाठी और गोली खाकर भी अपनी पदयात्रा पूरी करेंगे. इससे से पहले भी पुटुश हत्याकांड के विरोध में पप्पू यादव बाद बाढ़ जाने वाले थे. हालांकि बाढ और मोकामा में लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पप्पू के बाढ जाने पर रोक लगा दी थी. इससे पहले पप्पू ने कहा कि उनके विरुद्ध साजिश चल रही है, इसलिए उन्होंने प्रशासन से पूरी पदयात्रा की वीडियोग्राफी कराने और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. पप्पू यादव के अनुसार उनकी पार्टी की लड़ाई अराजक व्यवस्था के खिलाफ है. उन्होंने 1990 के बाद के सभी सांसदों और विधायकों की संपित्त की जांच ईडी से कराने की मांग की है.