एक दूजे के हुए 51 जोड़े

विवाह समारोह की धूम के बीच नाचते गाते लोग और मंगलगान की गूंज. इस तरह का नजारा रविवार को शहर के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर में देखने को मिला. मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह में 51 जोड़े प्रणय सूत्र बंधन में बंधे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 1:05 AM

मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन आशीर्वाद देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संवाददाता, पटना शहनाई, बधाई और विदाई. विवाह समारोह की धूम के बीच नाचते गाते लोग और मंगलगान की गूंज. इस तरह का नजारा रविवार को शहर के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर में देखने को मिला. मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह में 51 जोड़े प्रणय सूत्र बंधन में बंधे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी थे. उपमुख्यमंत्री चौधरी, सांसद सांभ्वी चौधरी व पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. ‘एक विवाह ऐसा भी’ के 12 वें संस्करण के तहत आयोजित इस सामूहिक विवाह के लिए सुबह 51 दूल्हों की सामूहिक बारात शहर के महाराणा प्रताप भवन से बाजे-गाजे के साथ निकलकर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पहुंची. रास्ते में अनेकों व्यावसायिक और सामाजिक संस्था ने बरातियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. बरात एसकेएम पहुंचने पर सामूहिक सांस्कृतिक पद्धति से रस्म निभायी गयी. इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाये. 51 मंडप में 51 पंडितों ने करायी शादी : सामूहिक विवाह में 51 मंडपों में 51 पंडितों ने शादी करायी. बरात में दो बैंड पार्टी, एक ढोल ताशा और सीमा सुरक्षा बल का बैंड व स्काउट गाइड के वॉलंटियर्स भी साथ में थे. बरात में क्रिकेट लेजेंड सुधीर जो तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं, वे अपने विशेष पहनावे के साथ शामिल हुए. टी20 में विश्व विजयी टीम का झंडा लेकर आये थे. इसके अलावा पंचायत सीरियल के कलाकार भी समारोह में मौजूद थे. इसके अलावा समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह सचिव, संयोजक कन्हैया अग्रवाल (कन्नू), कोषाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, सह संयोजक जितेंद्र कुमार (जीतू) अनिल गुप्ता, लालन लाठ, एमपी जैन, गोपाल झुनझुनवाला, गीता जैन, मुकेश हिसारिया समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. 6 हजार लोग पहुंचे शादी देखने : 51 जोड़े विवाह को देखने करीब 6 हजार लोग एसकेएम हाल पहुंचे थे. इतने ही लोगों का खाने पीने की व्यवस्था की गयी थी. एसकेएम हाल में कई सांस्कृतिक व हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांस्कृतिक कालाकार सुदामा ने लहंगा मंगा द मोरा, अंगिया सीला द मोरा गाने पर महिला व पुरुष दोनों का रोल अदा किया. स्वाति मिश्रा ने मेरी झोपडी के भाग जागे राम आएंगे गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में देशभर से चुने हुए पांच कालाकार राज सोनी (कलाकार), डॉ सुनील भट्ट (डॉक्टर), अर्चना तिवारी (पत्रकार), आलोक पांडेय (सुप्रसिद्ध गायक), स्वाति मिश्रा (सुप्रसिद्ध गायिका) ने कई कार्यक्रम पेश किये. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी का सम्मान किया. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अंदर मां के दरबार की भव्य सजावट की गई थी जो सबके मन को भा रहा था. थैलेसीमिया व ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन : एमपी जैन व गीता जैन ने बताया कि विवाह के अवसर पर बैंक रोड स्थित दादीजी मंदिर में थैलेसीमिया कैंप आयोजित किया गया, जिसमे 30 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे अपने भाई बहन के साथ आये. इसमें 25 बच्चे का एचएलए 100% मैच कर गया है. अब इन बच्चों का प्रशासन के सहयोग से नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाया जायेगा. इसके अलावा बिहार नवोदय परिवार एवं मां ब्लड सेंटर की ओर से नयोदयन ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया. जिससे काफी संख्या में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. सभी प्राप्त ब्लड को मां ब्लड बैंक में आने वाले जरूरतमंद लोगों को ब्लड दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version