जिले में 5,100 नियोजित शिक्षक हुए विशिष्ट शिक्षक, स्कूल में किया योगदान
पटना जिले में 5,100 नियोजित शिक्षकों ने बुधवार से विभिन्न स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करना शुरू कर दिया है
संवाददाता, पटना
पटना जिले में 5,100 नियोजित शिक्षकों ने बुधवार से विभिन्न स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करना शुरू कर दिया है. शिक्षकों को योगदान करने की अंतिम तिथि सात जनवरी है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिस दिन विशिष्ट शिक्षक स्कूल में योगदान करेंगे, उसी दिन से वेतन अनुमान्य होगा. इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति में शिक्षकों को योगदान करायेंगे. निर्धारित तिथि में ही शिक्षकों को योगदान करना है. जिस दिन विशिष्ट शिक्षक योगदान करेंगे, उनके योगदान की तिथि सहित अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सॉफ्टवेयर पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन शिक्षकों का नाम सॉफ्टवेयर पर आवश्यक रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. अपलोड नहीं करने की स्थिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जा सकती है. जिन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में डिजिटल हस्ताक्षर किसी कारण से छूट गया है, वे भी संबंधित स्कूल में योगदान करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षकों को हर हाल में योगदान करना है. जो महिला नियोजित शिक्षक, वर्तमान में नियोजन इकाई द्वारा स्वीकृत मातृत्व अवकाश का उपभोग कर रही हैं और विशिष्ट शिक्षक के रूप में चयनित हैं, वे विशेष परिस्थिति में सात जनवरी के बाद भी योगदान कर सकती हैं. ऐसे शिक्षकाें को योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन अनुमान्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है