रि-एग्जाम दे पायेंगे आइसीएसइ बोर्ड के 2015 के परीक्षार्थी
संवाददाता, पटनाआइसीएसइ बोर्ड के 2015 के 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी जो पास नहीं कर पायें, उनके लिए बोर्ड की ओर से रि-एग्जाम देने की व्यवस्था की गयी हैं. जनवरी 2016 में रि-एग्जाम लिया जायेगा. रि-एग्जाम के लिए अभ्यर्थी को दुबारा परीक्षा फार्म भी भरने पड़ेंेगे. अभ्यर्थी को अपने ही स्कूल से परीक्षा फार्म भरना होगा. […]
संवाददाता, पटनाआइसीएसइ बोर्ड के 2015 के 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी जो पास नहीं कर पायें, उनके लिए बोर्ड की ओर से रि-एग्जाम देने की व्यवस्था की गयी हैं. जनवरी 2016 में रि-एग्जाम लिया जायेगा. रि-एग्जाम के लिए अभ्यर्थी को दुबारा परीक्षा फार्म भी भरने पड़ेंेगे. अभ्यर्थी को अपने ही स्कूल से परीक्षा फार्म भरना होगा. इसके बाद स्कूल की ओर से बोर्ड के पास आवेदन फार्म भेजना होगा. बोर्ड की ओर से तमाम स्कूलों को इसकी जानकारी भेज दी गयी हैं. परीक्षार्थी को 31 अगस्त तक परीक्षा फार्म भर कर स्कूल में जमा कर देना हैं. इसके बाद स्कूल की ओर से 15 सितंबर तक ऑन लाइन आवेदन बोर्ड भेजा जायेगा.