जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए लगाएं टीके
गर्भवती एवं शून्य से दो वर्ष के बच्चों को दिये जायेंगे टीके आज कल से एक सप्ताह तक चलेगा विशेष टीकाकरण का अभियान गोपालगंज. जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान सात जून से शुरू होगा. गर्भवती व बच्चों को घातक नौ बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाये जायेंगे. अभियान के तहत […]
गर्भवती एवं शून्य से दो वर्ष के बच्चों को दिये जायेंगे टीके आज कल से एक सप्ताह तक चलेगा विशेष टीकाकरण का अभियान गोपालगंज. जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान सात जून से शुरू होगा. गर्भवती व बच्चों को घातक नौ बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाये जायेंगे. अभियान के तहत गर्भवती महिलाएं और शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान की शुरुआत सात जुलाई से तीन चक्र में की जायेगी. उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो अबतक कोई भी टीका नहीं लगा सके हैं, उन्हें विशेष रूप से यह टीका लगाना है. टीकाकरण अभियान के लिए वैसे गांव को चिह्नित किया गया है, जो नदी क्षेत्र में पाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे गांव या टोला जहां पिछले तीन माह के अंदर टीकाकरण के सत्र का आयोजन नहीं किया गया है, वहां विशेष रूप से आयोजन किया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ अपना सहयोग दे रहा है. सीएस ने कहा कि टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बीमारियों से बच्चों की हो रही मौत और विकलांगता से बचाना है. इन बीमारियों के लिए रामबाण है टीका पोलियो टीबी काली खांसीगलघोंटू टेटनेस हेपेटाइटिस-बी हिमोफिलस इंफ्लुएंजी टाइप-बी खसराजापानी इंसेफ्लाइटिस बोले सिविल सर्जन टीकाकरण अभियान चिह्नित टोला-गांव में सात जुलाई से शुरू किया जायेगा. गर्भवती और शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण होगा. टीकाकरण से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता. स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान में लगाया गया है.डॉ विभेष प्रसाद सिंह