बारिश के पानी से थावे स्टेशन रोड जलमग्न
थावे. तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. बारिश ने विद्यार्थियों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. थावे स्थित सभी पथों पर जलजमाव है. स्टेशन रोड में स्थित स्टेट बैंक के आगे की सड़क झील में तब्दील हो गयी है. शिव स्थान रोड जलमग्न हो जाने से गंदगी […]
थावे. तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. बारिश ने विद्यार्थियों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. थावे स्थित सभी पथों पर जलजमाव है. स्टेशन रोड में स्थित स्टेट बैंक के आगे की सड़क झील में तब्दील हो गयी है. शिव स्थान रोड जलमग्न हो जाने से गंदगी सड़क पर तैर रही है. ज्ञात हो कि इस पथ से हजारों श्रद्धालु मां भवानी के दर्शन के लिए जाते हैं. पंचायत भवन से बाजार को जानेवाला मार्ग पूरी तरह से जलमग्न है. यहां खड़ा होकर सब्जी खरीदना भी दूभर हो गया है. पूरे बाजार में गंदगी का अंबार है.बारिश व जलजमाव से नरक बन गया बाजारमांझा. सोमवार को हुई बारिश के बाद मांझा बाजार में जगह -जगह जलजमाव से नारकीय स्थिति बन गयी है. वहीं, मांझा-बरौली पथ में कर्णपुरा गांव के पास नाला भर जाने की वजह से सड़क पर पानी लग गया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.थावे स्टेशन पर सुविधाएं नदारदथावे. थावे रेलवे स्टेशन से होकर कई ट्रेनें गुजरती हैं. यह जिले का मुख्य स्टेशन माना जाता है. प्रत्येक माह हजारों यात्री सुदूर इलाके से मां भवानी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. यात्री जब इस स्टेशन पर उतरते हैं, तो उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिलती है. यहां न तो पंखा है और न ही यात्री शेड है. शेड टूटने की वजह से पंखे उतार लिये गये हैं. यात्रियों के लिए समय सारणी डिसप्ले बोर्ड भी नदारद है. यात्रियों को एक टूटी श्यामपट्ट पर लिखी सूचना पढ़ कर संतोष करना पड़ता है. विश्रामालय में आवारा कुत्तों का कब्जा है. गंदगी एवं सुुविधाओं के अभाव में यह स्टेशन सिर्फ नाम का स्टेशन है.