मांझी में युवक की हत्या, बाइक लूटी

मांझी (सारण). थाना क्षेत्र की संन्यासी बाजार नहर के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर एक बाइक लूट ली. अपराधियों की गोली से घायल युवक की मौत उपचार के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब 3.45 बजे की है. बताया जाता है कि धरहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:06 PM

मांझी (सारण). थाना क्षेत्र की संन्यासी बाजार नहर के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर एक बाइक लूट ली. अपराधियों की गोली से घायल युवक की मौत उपचार के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब 3.45 बजे की है. बताया जाता है कि धरहरा संन्यासी बाजार निवासी रामेश्वर साह के पुत्र जीतेश कुमार साह उर्फ बड़े कुमार साह अपने पड़ोसी दलन मांझी के बीमार बच्चे को उपचार कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गये थे और वहीं से वापस हो रहे थे, तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने घेर लिया और बाइक छीनने लगे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और बाइक लूट कर फरार हो गये. पिटाई कर जेनेरेटर संचालक की हत्याएकमा. थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में पूर्व से दुश्मनी को लेकर बलिराम प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार प्रसाद की पिटाई कर इसी गांव के पप्पू कुमार प्रसाद, जय प्रकाश प्रसाद तथा जितेंद्र प्रसाद ने कर दी. गंभीर रूप से घायल देवेंद्र कुमार प्रसाद का राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान देवेेंद्र कुमार प्रसाद की मौत हो गयी. देवेंद्र गांव में जेनेरेटर और टेंट रख कर शादी-विवाह में भाड़े पर देकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. देवेंद्र की पत्नी चंदा देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version