जदयू नेेता से मांगी 50 लाख की रंगदारी
मोबाइल पर अपराधियों ने दी धमकीपैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी चिरैया (पू चं). थाना क्षेत्र के कटकुइया गांव निवासी सह युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रणधीर कुमार यादव से मोबाइल पर अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी है़ रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है़ घटना […]
मोबाइल पर अपराधियों ने दी धमकीपैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी चिरैया (पू चं). थाना क्षेत्र के कटकुइया गांव निवासी सह युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रणधीर कुमार यादव से मोबाइल पर अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी है़ रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है़ घटना के बाद से श्री यादव का पूरा परिवार दहशत में है़ जदयू नेता ने थाने में आवेदन दिया है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस रंगदारी मांगनेवाले मोबाइल नंबर की तहकीकात में जुट गयी है़ आवेदन में जदयू नेता ने कहा है कि शनिवार की रात वे अपने आवास में थे. इसी बीच अपने को भैया रामजी बताते हुए साढ़े नौ बजे अपराधी ने मोबाइल से उनके मोबाइल पर फ ोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी़ फि र आधा घंटे के अंतराल पर अपराधियों ने तीन बार कॉल कर रुपये नहीं देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दी़ पुन: रविवार की सुबह उसी फ ोन नंबर से रंगदारी मांगी गयी़ थानाध्यक्ष सिकिंदर कुमार ने कहा है कि मोबाइल फ ोन नंबर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा़