अपहृत हरेंद्र साह का नर कंकाल बरामद
20 अगस्त, 12 को हुआ था अपहरण तरियानी (शिवहर). स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव के समीप होम पाइप से एक व्यक्ति का नर कंकाल बरामद किया है. गड्ढे में मछली मारने के दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी. सूचना पर ग्रामीण जुटे और बाद में पुलिस ने पहुंच नर कंकाल बरामद किया. […]
20 अगस्त, 12 को हुआ था अपहरण तरियानी (शिवहर). स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव के समीप होम पाइप से एक व्यक्ति का नर कंकाल बरामद किया है. गड्ढे में मछली मारने के दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी. सूचना पर ग्रामीण जुटे और बाद में पुलिस ने पहुंच नर कंकाल बरामद किया. कंकाल के साथ रुद्राक्ष व पत्थर की माला एवं शर्ट भी बरामद हुआ है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जायेगा. इधर, सरवरपुर गांव के अरविंद कुमार ने दावा किया है कि यह नर कंकाल उसके पिता हरेंद्र साह का है. बताया जाता है कि 20 अगस्त, 2012 को हरेंद्र साह का तब अपहरण कर लिया गया था, जब वह सुमहुति बाजार से घर जा रहा था. पुत्र अरविंद का कहना है कि नर कंकाल के साथ रुद्राक्ष की माला, पत्थर की माला व शर्ट बरामद हुआ है. ये सभी सामग्री उसके पिता की है. अपराधियों ने उसके पिता का अपहरण कर हत्या कर दी थी. अपहृत हरेंद्र का भाई नंदलाल साह ने बताया कि मछली मारने के दौरान गांव के कुछ लोगों की नजर नर कंकाल पर पड़ी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक रंजन व थानाध्यक्ष श्री सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश देखा गया. बता दें कि हरेंद्र साह के अपहरण के मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.