काम करने से मना किया, तो सलाखों से दागा
मौसी और मौसेरी बहन ने दिया घटना को अंजामकई वषार्ें से कमरे में बंद रख प्रताडि़त करते रहे संवाददाता, सीवानशहर के श्रीनगर मोहल्ले में मौसी व उसकी बेटी एक किशोरी को बंधक बना कर घर का काम कराती रहीं तथा विरोध करने पर उसे सलाखों से दाग कर प्रताडि़त करती रहीं. किशोरी को मंगलवार को […]
मौसी और मौसेरी बहन ने दिया घटना को अंजामकई वषार्ें से कमरे में बंद रख प्रताडि़त करते रहे संवाददाता, सीवानशहर के श्रीनगर मोहल्ले में मौसी व उसकी बेटी एक किशोरी को बंधक बना कर घर का काम कराती रहीं तथा विरोध करने पर उसे सलाखों से दाग कर प्रताडि़त करती रहीं. किशोरी को मंगलवार को पड़ोसियों ने मुक्त करा कर सदर अस्पताल में भरती कराया. उधर, पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घर पर छापा मार कर आरोपित मौसी व उसकी बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सदर अस्पताल में पीडि़ता सानिया (13)ने पुलिस को अपने ऊपर किये गये अत्याचार की जानकारी दी. सानिया के मुताबिक छह वर्ष पूर्व उसके पिता नगर थाना मौलेसरी चौक निवासी हारून की मौत हो गयी. उसके बाद मां ने उसे छोड़ दूसरी शादी रचा ली. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी उसकी मौसी शहनाज ने सानिया को गोद ले ली. कुछ दिन स्थिति सामान्य रही. लेकिन, चंद माह बाद ही अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया, जो सुबह से शाम तक चलता. काम करने में विलंब होने या छोटी गलती पर भी मारना-पीटना तथा गैस चूल्हे पर रॉड गरम कर बदन को जलाना मौसी व उनकी बेटी की आदत बन गयी. इसके बाद पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर श्रीनगर स्थित मकान पर छापा मार कर आरोपित मौसी शहनाज व उसकी बेटी गुलनाज को जेल भेज दिया.