युवती ने पुल से छलांग लगा दी जान
प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना करने पर उठाया कदमजयप्रभा सेतु से सरयू में कूदीमांझी. थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु से छलांग लगा कर एक युवती ने मंगलवार की सुबह नौ बजे अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. युवती की पहचान बलिया जिले […]
प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना करने पर उठाया कदमजयप्रभा सेतु से सरयू में कूदीमांझी. थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु से छलांग लगा कर एक युवती ने मंगलवार की सुबह नौ बजे अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. युवती की पहचान बलिया जिले के व्यासी गांव निवासी दीन दयाल वर्मा की पुत्री दीपा वर्मा के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से परिजनों ने रोका, तो वह रात में करीब ढाई-तीन बजे फरार हो गयी. घर से भाग कर युवती जब मांझी पहुंची, तो युवती ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की. उसकी मां ने रिश्तेदारों को भेजा और दीपा को मना कर वापस लाने को कहा. रिश्तेदारों के पहुंचते ही दीपा ने जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में छलांग लगा दी. समाचार लिखे जाने तक युवती का शव नहीं मिल सका है. नदी में शव ढूंढ़ने का प्रयास चल रहा है.