बख्तियारपुर सं / पेज 7

दो भारी वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर, खलासी की मौतबख्तियारपुर. बुधवार को एनएच-31 पर मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप दो भारी वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में एक खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के महुआ निवासी बली राय के पुत्र दामोदर कुमार (19 वर्ष) के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:06 PM

दो भारी वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर, खलासी की मौतबख्तियारपुर. बुधवार को एनएच-31 पर मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप दो भारी वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में एक खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के महुआ निवासी बली राय के पुत्र दामोदर कुमार (19 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार उक्त पंप के समीप डंफर व ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गयी. नतीजतन डंफर के खलासी की मौत हो गयी. वहीं, चालक भी जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेजा.स्टेशन पर गंदगी का अंबार / पेज 6बख्तियारपुर. राजगीर में चल रहे मलमास मेले में उमड़ी भीड़ द्वारा स्टेशन पर ही मल- मूत्र त्यागने के कारण स्टेशन नरक में तब्दील हो गया है. जानकारी हो कि राजगीर जाने के लिए श्रद्धालु बख्तियारपुर जंकशन से ट्रेन बदलते हैं. ट्रेन के इंतजार में यात्री रात-रात भर स्टेशन पर ही रहने को विवश हैं, लेकिन इन यात्रियों के लिए अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग प्लेटफॉर्म पर ही शौच करने को विवश हैं. नतीजतन स्टेशन पर गंदगी का अंबार फैला है. इससे अन्य यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version