फुलवारीशरीफ की खबर सं / पेज 7
शराब की दुकान में चोरी करते गिरफ्तार, तीन फरारफुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ पुलिस गश्ती के दौरान खोजाइ इमली के निकट विदेशी शराब की दुकान में चोरी करते एक चोर को गिरफ्तार किया है , जबकि तीन सरगना समेत तीन चोर फरार हो गये. उसके पास से शटर काटने के औजार व अन्य लोहे के समान बरामद […]
शराब की दुकान में चोरी करते गिरफ्तार, तीन फरारफुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ पुलिस गश्ती के दौरान खोजाइ इमली के निकट विदेशी शराब की दुकान में चोरी करते एक चोर को गिरफ्तार किया है , जबकि तीन सरगना समेत तीन चोर फरार हो गये. उसके पास से शटर काटने के औजार व अन्य लोहे के समान बरामद किये गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात चार चोर खोजाइ इमली के निकट विदेशी शराब की दुकान में चोरी की नीयत से शटर काट कर दुकान के अंदर घुसे, मगर दुकान के स्टाफ ने शोर करने पर रात के समय गश्ती कर रही पुलिस पहुंची और एक चोर मो सिराज आलम (15) को पकड़ लिया. शेष तीन चोर सद्दाम, इस्राइल और गयासउद्दीन अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये. सद्दाम इस गिरोह का सरगना बताया जाता है. उस पर कई चोरी के आरोप स्थानीय थाने में दर्ज हैं. थानेदार दीवान एकराम ने बताया कि गिरफ्तार चोर मो सिराज अररिया का रहनेवाला है. वह नन्हें की चाय की दुकान में काम करता है.