रसोई गैस के लिए पाली- किंजर रोड जाम पालीगंज . सिगोड़ी थाना के चंढोस बाजार के समीप स्थित गैस एजेंसी संचालक की मनमानी के खिलाफ व गैस समय पर वितरण नहीं किये जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने पालीगंज- किंजर मुख्य पथ को जाम कर दिया . लोग एजेंसी संचालक के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे . इस दौरान लगभग एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. जाम की सूचना मिलते ही सिगोड़ी थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि गैस एजेेंसी संचालक द्वारा समय पर कभी भी रसोई गैस की डिलीवरी नहीं दी जाती है, जिससे प्रतिदिन लोगों को एजेंसी का चक्कर काटना पड़ता है. बुधवार को भी संचालक के द्वारा गैस देने की बात कह बुलाया गया और गैस नहीं दी गयी. इससे उपभोक्ता आक्रोशित हो गये और पालीगंज-किंजर पथ को जाम कर हंगामा करने लगे. बाद में पहुंचे सिगोड़ी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने एजेंसी संचालक को बुला कर उपभोक्ताओं के बीच गैस का वितरण कराया.अधिक तापमान में मकई में नहीं लगे दाने / पेज 6पालीगंज . प्रखंड के अंकुरी गांव में किसान रामनाथ मिस्त्री के एक एकड़ भूमि पर लगाये गये मकई के फसलमें दाने नहीं लगने पर बुधवार को कृषि वैज्ञानिक डॉ सभाजीज, दानापुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशी नाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच की. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ सभाजीत ने किसान के द्वारा लगाये गये मक्के के बीज के पैकेट की जांच की, तो पाया कि दुकानदार के गलती का नतीजा है. ठंड के मौसम में लगाये जाने वाला मक्का गरमी में बोने के लिए दे दिया है. पैकेट के ऊपर 35 प्रतिशत तापमान पर लगाये जाने की बात लिखी हुई थी.
पालीगंज की खबर सं / पेज 7
रसोई गैस के लिए पाली- किंजर रोड जाम पालीगंज . सिगोड़ी थाना के चंढोस बाजार के समीप स्थित गैस एजेंसी संचालक की मनमानी के खिलाफ व गैस समय पर वितरण नहीं किये जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने पालीगंज- किंजर मुख्य पथ को जाम कर दिया . लोग एजेंसी संचालक के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement