नाला विवाद को लेकर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज (पटना सिटी की खबर)

पटना सिटी . सुल्तानगंज थाना क्षेत्र आंबेडकर कॉलोनी खादपुर मुहल्ला में नाला निर्माण के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष शालिग्राम कुमार ने बताया कि मेवालाल द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी व अलि खां समेत अन्य लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

पटना सिटी . सुल्तानगंज थाना क्षेत्र आंबेडकर कॉलोनी खादपुर मुहल्ला में नाला निर्माण के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष शालिग्राम कुमार ने बताया कि मेवालाल द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी व अलि खां समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया. दूसरी तरफ अलि खां ने मारपीट व अवैध निर्माण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मेवालाल समेत अन्य 11 लोगों को आरोपित किया गया है. बताते चले कि मंगलवार को नाला निर्माण का कार्य चल रहा था उसी समय सांसद समर्थकों ने आकर निर्माण कार्य को रूकवा दिया था. निजी जमीन बता कर इसी बीच कार्य रोकवाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चौधरी टोला के पास सड़क जाम कर हंगामा किया था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद, विधायक के साथ बैठक भी हुआ था. एसडीओ ने वहां पर विवाद सुलझने तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था. गुरुवार एसडीओ अनिल राय दोनों पक्षों को जमीन के कागजात के साथ बुलाया है.

Next Article

Exit mobile version