profilePicture

पत्रकार अक्षय की मौत की जांच के लिए एसआइटी को लिखेंगे : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि व्यापमं मामले की जांच की निगरानी कर रही एसआइटी को राज्य सरकार टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की जांच करने के लिए लिख रही है. चौहान ने रविवार को यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत दुर्भाग्यजनक है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि व्यापमं मामले की जांच की निगरानी कर रही एसआइटी को राज्य सरकार टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की जांच करने के लिए लिख रही है. चौहान ने रविवार को यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत दुर्भाग्यजनक है और इससे मुझे दुख हुआ है. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं और उनकी मौत की जांच के लिए वह एसआइटी को लिखेंगे”. उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश हाइकोर्ट इस घोटाले की जांच सीबीआइ सहित किसी और एजेंसी से कराना चाहता है, तो मेरी सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस अन्य एजेंसी से इस घोटाले की जांच कराने की मांग कर रही है. मुख्यमंत्री ने सिंह की मौत के वक्त के घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए कहा कि उनके शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों की एक टीम ने किया था. यह पूछने पर कि व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआइ को क्यों नहीं सौंपी जा सकती है, उन्हांेने कहा कि चूंकि इस मामले की जांच हाइकोर्ट की कड़ी निगरानी में चल रही है और सुप्रीम कोर्ट तक सीबीआइ जांच की अपील को ठुकरा चुका है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.

Next Article

Exit mobile version