छपरा-कटरा के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन
जालंधर :जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के गुफा मंे जानेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कटरा से छपरा के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह विशेष ट्रेन दोनों तरफ से तीन सप्ताह तक चलायी जायेगी. छपरा से यह 14, 21 और 28 जुलाई को सुबह 10:30 […]
जालंधर :जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के गुफा मंे जानेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कटरा से छपरा के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह विशेष ट्रेन दोनों तरफ से तीन सप्ताह तक चलायी जायेगी. छपरा से यह 14, 21 और 28 जुलाई को सुबह 10:30 बजे कटरा के लिए प्रस्थान करेगी, जबकि कटरा से छपरा के लिए तड़के 3:55 बजे 16, 23 और 30 जुलाई को प्रस्थान करेगी.इसमें कहा गया है कि इस गाडी मंे दूसरे दर्ज का एक वातानुकूलित शयनयान, तीसरे दर्ज का एक वातानुकूलित शयनयान, सात शयनयान, आठ सामान्य तथा विकलांगों के लिए कोच लगाये जायेंगे। इस दौरान यह ट्रेन दोनों तरफ से 20 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें से सीवान, कप्तानगंज, गोरखपुर, गांेडा, सीतापुर, बरेली, मोराबाद, सहरानपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर छावनी जम्मूतवी और उधमपुर प्रमुख हैं.