पूर्व विधायिका के पुत्र, भाई ने छात्र को उठाया

शास्त्रीनगर थाने के डीएवी स्कूल, बीएसइबी के गेट पर फिल्मी स्टाइल में भोजपुर के बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के बेटे ऋषभ, भाई चंदन, चालक काली चरण और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने स्कूल के 12 वीं के छात्र आदित्य उमंग को जबरन उठा लिया और अपनी इनोवा गाड़ी में बैठाने के बाद फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

शास्त्रीनगर थाने के डीएवी स्कूल, बीएसइबी के गेट पर फिल्मी स्टाइल में भोजपुर के बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के बेटे ऋषभ, भाई चंदन, चालक काली चरण और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने स्कूल के 12 वीं के छात्र आदित्य उमंग को जबरन उठा लिया और अपनी इनोवा गाड़ी में बैठाने के बाद फरार हो गये. यह घटना 1: 20 बजे हुई और एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने आदित्य उमंग को सकुशल मुक्त करा लिया और इस मामले में आशा देवी के भाई चंदन व चालक कालीचरण को हनुमान मंदिर के पास पकड़ लिया. साथ ही पूर्व विधायक की इनोवा गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी में पार्टी का झंडा भी लगा था. छात्र आदित्य के बयान के आधार पर शास्त्रीनगर थाने में अगवा की प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Next Article

Exit mobile version