नालंदा विवि के गवर्निंग बोर्ड की हुई बैठक
संवाददाता, पटना नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड की दो दिवसीय बैठक रविवार को नयी दिल्ली में शुरू हो गयी. बैठक में विश्वविद्यालय की नयी बिल्डिंग के निर्माण और 2016 से नये कोर्स (स्कूल) खोलने पर चर्चा हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के नये चांसलर सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज यो, निवर्तमान चांसलर प्रो अमर्त्य […]
संवाददाता, पटना नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड की दो दिवसीय बैठक रविवार को नयी दिल्ली में शुरू हो गयी. बैठक में विश्वविद्यालय की नयी बिल्डिंग के निर्माण और 2016 से नये कोर्स (स्कूल) खोलने पर चर्चा हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के नये चांसलर सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज यो, निवर्तमान चांसलर प्रो अमर्त्य सेन,वीवी गोपा सबरवाल, कम्यूनिकेशन निदेशक स्मिता पोलित समेत गवर्निंग बोर्ड के अन्य सदस्य शमिल थे. बैठक सोमवार को भी जारी रहेगी. विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड ने बिल्डिंग निर्माण के लिए जून में ही ग्लोबल टेंडर निकाला है. जिस कंपनी का चयन किया जायेगा, उसे सितंबर 2016 से पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा करना होगा. 2016 में कई नये कोर्स भी शुरू होनेवाले हैं. उस पर भी बातचीत हुई.