पटना कॉलेज में छात्र राजद ने बनाया एंटी रैगिंग सेल का गठन
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाछात्र राजद के तरफ से पटना कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल का गठन सोमवार को किया गया. यह सेल उन नये छात्रों के लिए है, जिनका नामांकन सत्र 15-18 सेशन में हुआ है, यदि उन नये छात्रों को किसी भी प्रकार का शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की कोशिश किसी भी सीनियर छात्रों […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाछात्र राजद के तरफ से पटना कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल का गठन सोमवार को किया गया. यह सेल उन नये छात्रों के लिए है, जिनका नामांकन सत्र 15-18 सेशन में हुआ है, यदि उन नये छात्रों को किसी भी प्रकार का शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की कोशिश किसी भी सीनियर छात्रों के द्वारा की जाती है, तो वे तत्काल एंटी रैगिंग सेल मंे उपलब्ध कराये गये हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उन्हंे तुरंत सभी प्रकार की मदद मुहैया करायी जायेगी. कमेटी में राहुल यादव, महफूज आलम, अनिल यादव, विनीत यादव शामिल हैं. छात्र नेता राहुल यादव और महफूज आलम ने कहा कि एंटी रैगिंग सेल की जरूरत कॉलेज में विशेष रूप से थी जिससे नए छात्रों को किसी भी तरह का शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का सामान नहीं करना पड़े. बहुत बार नए छात्रों के साथ ऐसी घटना हो जाने के बाद उन्हें गाइड या मदद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. छात्र राजद ने सबसे पहले यह कदम उठाया है. अब छात्रों को किसी भी तरह की समस्या के समाधान में यह सेल 24 घंटे मुस्तैद रहेगा जिससे नए छात्रों को कैंपस मंे किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े ताकि वह अपनी पढ़ाई एवं हर कार्य निर्भीक होकर कर सके.