व्यापमं घोटाले की हो सीबीआइ जांच : राजीव रंजन प्रसाद

संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में 45 लोगों की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो चुकी है. एक टीवी चैनल के पत्रकार भी मौत हो गयी. इस घोटाले में सीधे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में 45 लोगों की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो चुकी है. एक टीवी चैनल के पत्रकार भी मौत हो गयी. इस घोटाले में सीधे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संलिप्तता पूर्व में ही सामने आ चुकी है. भाजपा शिवराज सिंह चौहान को लेकर मध्यप्रदेश गवर्नेंस माइल की डींगे हांकती रही, लेकिन इस बड़े घोटाले ने भाजपा की बुनियाद हिला कर रख दी है. टीवी पत्रकार की मौत के बाद यह साफ हो गया है कि कहीं ना कहीं इस घोटाले में कई अन्य राज भी सामने आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version