आहट : भाजपा सत्ता के लिए हर हथकंडे अपनाने को तैयार : कांग्रेस
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीके ठाकुर ने कहा कि सत्ता के लिए बेताब भाजपा बिहार चुनाव में हर हथकंडा अपनाने को तैयार है. भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि बाहुबल, अपराध व जातीयता की चुनाव रणनीति अब उन्हें क्यों अच्छा लगने लगा है. जातीयता व अपराध से कराह रहे बिहार को अब और कहां ले […]
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीके ठाकुर ने कहा कि सत्ता के लिए बेताब भाजपा बिहार चुनाव में हर हथकंडा अपनाने को तैयार है. भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि बाहुबल, अपराध व जातीयता की चुनाव रणनीति अब उन्हें क्यों अच्छा लगने लगा है. जातीयता व अपराध से कराह रहे बिहार को अब और कहां ले जाना चाहते हैं.