कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर कल लगायेगा जन शिकायत शिविर
जन शिकायत प्रकोष्ठ का हुआ विस्तारसंवाददाता,पटनाकांग्रेस जनता की समस्याओं को उठायेगा. जनता की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारी से लेकर मंत्री के कार्यालय का चक्कर लगायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जन शिकायत प्रकोष्ठ लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए आठ जुलाई को कंकड़बाग में जन शिकायत शिविर लगाकर इसकी शुरुआत करेगी. जन शिकायत […]
जन शिकायत प्रकोष्ठ का हुआ विस्तारसंवाददाता,पटनाकांग्रेस जनता की समस्याओं को उठायेगा. जनता की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारी से लेकर मंत्री के कार्यालय का चक्कर लगायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जन शिकायत प्रकोष्ठ लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए आठ जुलाई को कंकड़बाग में जन शिकायत शिविर लगाकर इसकी शुरुआत करेगी. जन शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवनीत जयपूरियार ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन शिकायत शिविर लगाने का काम शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्र में होगा. शिविर का आयोजन प्रत्येक सप्ताह होगा. शिविर में सामाजिक समस्याओं के अलावा सरकारी योजनाओं की समस्याओं का समाधान के लिए प्रयास होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए यह प्रकोष्ठ केवल काम नहीं करेगा, बल्कि उसके बाद भी जनता की समस्याओं को उठाया जायेगा. प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक चौधरी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ का विस्तार हुआ है. उपाध्यक्ष किशोर झा, पूनम सिंह, साहेब मल्लिक व नरेंद्र पति तिवारी, महासचिव आशुतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, विद्या भूषण पप्पू, मंजू सिंह व दिलीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आमिर नायर व सचिव ललित पासवान व बबन सिंह बनाये गये हैं.