पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव से मिला शिष्टमंडल
संवाददाता, पटनाप्रदेश छात्र लोक समता के शिष्टमंडल ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से मिलकर एसएससी की दौड़ में श्याम नरायण उर्फ सिकु राज मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की. शिष्टमंडल में शामिल छात्र नेताओं ने सिकु राज की किशनगंज पुलिस द्वारा की गई बर्वरता पूर्ण पिटाई में शामिल पुलिस पदाध्किारी को […]
संवाददाता, पटनाप्रदेश छात्र लोक समता के शिष्टमंडल ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से मिलकर एसएससी की दौड़ में श्याम नरायण उर्फ सिकु राज मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की. शिष्टमंडल में शामिल छात्र नेताओं ने सिकु राज की किशनगंज पुलिस द्वारा की गई बर्वरता पूर्ण पिटाई में शामिल पुलिस पदाध्किारी को बरखास्त करने की मांग की. शिष्टमंडल में छात्र लोक समता के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रशांत भारद्वाज और सौरभ सिंह सहित अन्य नेता शामिल थे.