रामविलास में इमान नहीं : राजद

संवाददाता,पटनाबिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव ई अशोक यादव ने कहा कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान में ईमान नहीं है. लंगड़ी मारने में माहिर श्री पासवान कैसे आरोप लगा सकते हैं कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार को लंगड़ी मारेंगे. वह भूल गये हैं कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद इनकी राजनीति कैरियर समाप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

संवाददाता,पटनाबिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव ई अशोक यादव ने कहा कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान में ईमान नहीं है. लंगड़ी मारने में माहिर श्री पासवान कैसे आरोप लगा सकते हैं कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार को लंगड़ी मारेंगे. वह भूल गये हैं कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद इनकी राजनीति कैरियर समाप्ति के कगार पर था तब लालू प्रसाद ने संजीवनी बूटी के रूप में राज्यसभा भेजने का काम किया. राजद नेताओं ने कहा कि रामविलास जी बताएं कि लालू प्रसाद ने राज्यसभा भेजकर लंगड़ी मारी थी या धोखा दिया था. अगर उनके मन में कोई द्वेष रहता तो आपको राज्यसभा कभी नहीं भेजते. जिंदगी भर आभारी रहना चाहिए. खुद धोखा देने में माहिर श्री पासवान ने केंद्र की वाजपेयी सरकार को किसने गिराया था, बार-बार रामकृपाल यादव, पप्पू यादव व नंदकिशोर यादव को लालू जी का विकल्प मानते हैं. ये तीनों नेता भाजपा के कठपुतली हैं. इनसे लालू जी का बाल बांका भी नहीं होगा. राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, केडी यादव, सुनील यादव, बल्ली यादव, राजेश पाल, संजीव यादव एवं उमेश यादव ने रामविलास पासवान के लंगड़ी मारे जाने के बयान पर तीखी आलोचना की है.

Next Article

Exit mobile version