बड़े मोदी की तरह छोटी मोदी भी वायदे करने लगे : रणवीर नंदन
संवाददाता.पटनाजदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि वादा करना और भूल जाना भाजपा के वरीय नेताओं का शगल हो गया है. बड़े मोदी तो वादा कर भूल जाने में नामवर ठहरे. अब छोटे मोदी भी उसी राह पर डेगा-डेगी देने लगे है. प्रो नंदन ने कहा कि देश की जनता से प्रधानमंत्री […]
संवाददाता.पटनाजदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि वादा करना और भूल जाना भाजपा के वरीय नेताओं का शगल हो गया है. बड़े मोदी तो वादा कर भूल जाने में नामवर ठहरे. अब छोटे मोदी भी उसी राह पर डेगा-डेगी देने लगे है. प्रो नंदन ने कहा कि देश की जनता से प्रधानमंत्री ने वादा किया कि काला धन ले आयेंगे. भाजपा नेता यह बतायें कि किसका काला धन लाने वे सफल रहे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरेक के खाता में 15 लाख रुपये आ जायेंगे. क्या किसी एक के खाते में यह रुपया आ सका. नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को विषेष राज्य का दर्जा प्रधानमंत्री बनते हीं दे देंगे. भाजपा नेता बताये कि बिहार का विषेष दर्जा का मामला किस फाइल में दबी पड़ी है.प्रो नंदन ने कहा कि दरअसल छोटे मोदी भी अपने बड़े मोदी की राह पर चल पड़े और जनता से वादा दर वादा करने लगे. छोटे मोदी ने विधान परिषद् चुनाव में वैसे वादा का पहाड़ खड़ा कर दिया जिसे देना उनके वश में नही. दरअसल भाजपा जुमलेबाज पार्टी हो गई है. उसे करना कुछ भी नहीं है और बोलना सबकुछ है.